उचित मजदूरी की मांग पर आमरण अनशन पर डटे पीड़ित व विक्षुब्ध मजदूर यदुवीर
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के छतवारा चकशेख निजाम से निकलकर एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला प्रकाश में आ रहा है। जिसमें की माधोपुर निझमा गांव के रहने वाले यदुवीर कुमार सिंह के द्वारा न्यूनतम मजदूरी को लेकर पारित आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने के विरोध में अनुमंडल परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है। संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में यदुवीर कुमार सिंह ने लिखा है कि अनुमंडल न्यायालय ने लगभग 9 वर्ष पूर्व न्यूनतम मजदूरी से संबंधित दायर एक मामले में आदेश पारित किया था। जिसका अनुपालन आज तक नहीं किया गया है। मजदूरी की आस लगाए आमरण अनशन पर बैठे यदुवीर कुमार सिंह ने बताया कि अब उनके आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से घर में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस मामले के अंतर्गत 2018 में मुख्यमंत्री के द्वारा वैशाली जिला अधिकारी को आदेशित किया गया था कि ज्ञापक 185 पर निर्देशानुसार कहना है कि नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें तो वहीं दूसरी तरफ चर्चा करते हुए यदुवीर कुमार सिंह ने बताया कि कई साल पहले इस संबंध में श्रम अधीक्षक कार्यालय की ओर से खानापूर्ति करते हुए मेरे द्वारा किए गए शिकायत के संबंध में पत्र निर्गत करते हुए लिखा गया जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी वैशाली हाजीपुर से माननीय न्यायालय अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 20 - 4 - 2014 को पारित आदेश के आलोक में नौ लाख छिहत्तर हजार आठ सौ रूपए मात्र की वसूली हेतु जिला निलाम पत्र पदाधिकारी वैशाली हाजीपुर के न्यायालय में नीलाम याद दायर किया गया है , जो लंबित है। जिला निलाम पत्र पदाधिकारी से राशि प्राप्त होने पर आपको उस राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!