शेरपुर मानिकपुर में "अपका सेवक आपके द्वार" कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत में "अपका सेवक आपके द्वार " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की आपके सेवक आपके द्वार कार्यक्रम अभियान चला रहे महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनी। जिसमें की लोगों ने खासकर शिक्षा , स्वास्थ्य , पेंशन , सड़क एवं नल जल योजना संबंधित समस्याओं की आवेदन प्रति से महुआ विधायक को रूबरू कराया। इस मौके पर संबंधित विभाग एवं वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर जल्द से जल्द मामले के निपटारे को लेकर लोगों ने गुहार लगाई। शेरपुर मानिकपुर पंचायत भवन पर कैंप लगाकर जन समस्याओं को सुन रहे विधायक ने कई मामलों का तुरंत ही निष्पादन किया। तो वही उपस्थित रहे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं पर तुरंत ही विभागीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग से संपर्क करने को कहा। जानकारी देते चलें कि इस मौके पर स्थानीय मुखिया कमल चौधरी , सुनील सिंह , मुन्नर सिंह , पूर्व मुखिया प्रत्याशी मनीष राज , राजद नेता रामाशंकर यादव , अनिल यादव , सुधीर राय , वार्ड संघ अध्यक्ष मुकेश यादव , जिला परिषद प्रतिनिधि संजय पासवान एवं अशर्फी दास सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति दर्ज रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!