मुख्यमंत्री ने वैशाली मे निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक म्युजियम का किया निरीक्षण
हाजीपुर(वैशाली)सूबे के मुखिया वैशाली जिले में एक महीने के बाद ही एक बार फिर दौरे पर पहुंचे।अपने समाधान यात्रा के दौरान बीते जनवरी माह में वैशाली जिले के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड के गांव में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की थी।अब यहां ये वैशाली की धरती पर इस वर्ष दूसरी बार पधारे हैं।ये आज वैशाली में ही बन रहे विश्व के सबसे बड़े बुद्ध सम्यक म्युजियम के निर्माण कार्य का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर वैशाली से जदयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल,डीएम यशपाल मीणा आदि समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!