पंचायत सचिव एवं पंचायत कर्मी के मनमानी पर प्रखंड कार्यालय में वार्ड पार्षदों का हंगामा
वैशाली। महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत कर्मी के मनमानी के संबंध में भारी संख्या में वार्ड पार्षदों ने उपस्थित होकर जमकर वर्तमान जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी की। बताते चलें कि इस विषय से संबंधित सभी वार्ड पार्षदों ने एक आवेदन के माध्यम से महुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी समस्या से रूबरू कराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड पार्षदों में मनोज ठाकुर , मनोज दास , अनीता देवी , रेखा कुमारी , चंद्र मोहन सिंह , राज किशोर राय , विजय कुमार सिंह , संध्या देवी , खुशबू देवी , मोहम्मद मीना खातून सहित अन्य पार्षदों ने अपने दिए गए आवेदन में लिखा है कि ग्राम पंचायत राज सिंघाड़ा उतरी के पंचायत सचिव के द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कार्यकारिणी बैठक नहीं बुलाई गई है।
साथ ही पंचायत क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहा है उसकी जानकारी किसी भी वार्ड सदस्य को नहीं दी जा रही है। वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों से 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के झंडोत्तोलन के उपलक्ष्य पर विचार विमर्श के बहाने गलत ढंग से हस्ताक्षर करवा लिए। एक बार आवास की सूची पारित करवाने के बहाने हस्ताक्षर करवा लिया गया। उसके बाद से हम लोग कभी भी किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। आवाज सहायक के द्वारा भी किसी वार्ड सदस्य को आवास की सूची की जानकारी नहीं दी जाती है।
लाभुकों को आवास सहायक एवं विकास मित्र के द्वारा गलत मंशा से परेशान किया जाता है। बहुत सारे लाभुकों का मकान नहीं बना है ।जबकि तीन किस्त की राशि भुगतान हो चुकी है जिस की सघन जांच कराई जाए साथ ही वार्ड सदस्यों को वार्ड अनुसार सूची उपलब्ध कराई जाए। नारेबाजी के दौरान वार्ड पार्षदों ने कहा कि हम सभी लोग निर्वाचित वार्ड सदस्य हैं इसलिए सभी पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया जाए कि वे लोग नियमित पंचायत कार्यालय पर बैठकर हम लोगों को सभी सरकारी योजना एवं विकास कार्य की जानकारी दें अन्यथा मजबूर होकर हम लोगों को सभी सरकारी बैठक का बहिष्कार करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ पूछताछ के दौरान मोहन कुमार सिंह उर्फ विजय कुमार ने कहा कि अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हम लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच नहीं करती हैं तो फिर हम लोगों को अपनी समस्या लेकर वैशाली डीएम के पास जाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!