Breaking News

शराबबंदी वाले बिहार में शराबी पिता ने अपने दूधमुहे बच्ची की बेरहमी से की हत्या


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट

बिदुपुर थाने के हरपुर गोपाल गांव महादलित वस्ती में बुधवार को एक निर्दयी बाप ने नशे की स्थिति में पहले अपनी पत्नी को पीटकर अधमरा कर दिया।पत्नी जब वेहोश होकर गिरी परी थी इसी दरम्यान उसने अपनी डेढ़ माह की अबोध बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे विछावन पर सुला कर चलता बना।वेहोश पड़ी महिला जब होश में आई तब उसने विछावन पर सोई अपनी बच्ची को जगाने की प्रयास की जिसके बाद उसे घर के एक अन्य महिला से घटना की सारी जानकारी मिली।जिसके पश्चात उसके रोने और हंगामा करने के बाद लोग उसके घर के पास जुटे।मामले की लीपापोती का भी प्रयास किया जा रहा था।इसी दरम्यान किसी ने बिदुपुर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।मौके पर पहुचे थानाप्रभारी फेराज हुसैन और पुलिस टीम ने बुरी तरह जख्मी महिला को घर से निकाला और नन्ही सी बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस आरोपी पिता और पति की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही।

बकौल महिला---

पीड़िता महिला काली देवी ने थाने पर जानकारी दी कि उसका पति देवलाल महतो जो पटना में काम करता है।बुधवार सुबह घर पर आया।वह पूरी तरह नशे में टुन्न था।उसने पहले उसे पत्थर के लोही से पिटाई की और पीटते हुए बोल रहा था कि आज तुम दोनों मतारी बेटी को मार देंगे।जब उसके मार से मैं गिर गई तब वह चला गया।और फिर लौटकर आया कि मैं जिंदा हूं या मर गई।जिसके बाद उसने मेरी बच्ची जो डेढ़ माह की थी उसे गला दबाकर मारकर विछावन पर सुला दिया।

सास -ससुर पर आरोप---

पीड़िता ने बताया कि उसके पति को उसके सास ससुर ने कॉल करके यह कहते हुए बुलाया था कि तुम अपने पत्नी पर नियंत्रण रखो।यह हमलोगों के साथ गाली गुप्ता करती है।उसने जानकारी दी कि उसके पति के रवैये के चलते उसे भूखे पेट रात काटनी पड़ती है।वावजूद वह हमारे सास ससुर के कहने पर हमपर जुल्म करते बाज नही आते।उसने यह भी बताया कि एक डेढ़ साल की बच्ची को फाके की स्थिति से तंग आकर उसे ननिहाल में रखा हुआ है।

थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी पति और पिता पुलिस के गुप्त निशाने पर है और उसे अबिलम्ब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!