Breaking News

ऑटो की ठोकर से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


वैशाली।
महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर छतवारा के निकट एक बेहद ही दर्दनाक हादसा घटी। जब अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से एक वृद्ध महिला की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शेरपुर छतवारा के वार्ड संख्या 8 की निवासी शिव कुमारी देवी की मौत उस वक्त हो गई। जब एक अनियंत्रित ऑटो की चपेट में 65 वर्षीय महिला आ गई। बताते चलें कि इस घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही इस दूर्भाग्यपूर्ण मामले की सूचना मृतका के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए लोगों ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी। पर इस प्रकार के घटना से गांव में भी सन्नाटा छा गया। वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार दूर्भाग्यपूर्ण हृदय विदारक घटना अंतर्गत महिला की मौत पर शेरपुर छतवारा पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपनी गहरी संवेदना जताई है। सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो की ठोकर इतनी जोरदार थी कि महिला शिव कुमारी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!