पटना में राज्य स्तरीय संत रविदास की जयंती मनाने को लेकर पूर्व मंत्री ने की बैठक
वैशाली। महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के आवास पर संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती समारोह को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें की कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान पटना में होने वाले 646 वें जयंती समारोह को लेकर पूर्व मंत्री सहित परिसर में उपस्थित रहे समक्ष जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई आवश्यक पहलुओं पर घंटों विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री के आवास पर संत रविदास जी के तैल चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व कला सांस्कृतिक मंत्री शिवचंद्र राम ने संत रविदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज हम सभी को दृढ़ संकल्पित कर संत शिरोमणि रविदास जी के द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है। हमारा समाज कैसे विकास करें कैसे हम लोगों में एकता बने इस बात को प्राथमिकता देना बेहद ही आवश्यक है। इस मौके पर रमन आजाद , खेल विभाग के शिक्षक सुरेश कुमार , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर गरीब नाथ दास शाहिद देवेंद्र लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!