Breaking News

आयोजित वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन


वैशाली: 
महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि कई विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुई के लोकप्रिय सांसद श्री चिराग पासवान जी का आगमन मुख्य अतिथि के तौर पर हुआ। परिसर में 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को महर्षि दयानंद जी के जयंती के अवसर पर सुबह 10:00 बजे से ज्ञान ज्योति गुरुकुलम सिंघाड़ा में वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत नौनिहालों के अंदर के प्रतिभा के प्रस्फुटन के प्रदर्शन का कार्यक्रम देखने आए लोगों ने साथ ही प्राचीन (वैदिक) पद्धति और आधुनिक पद्धति के समावेश के सिद्धांत पर चलते हुए विद्यालय का मूल्यांकन किया। जानकारी देते चलें कि मुख्य अतिथि के तौर पर चिराग पासवान के आगमन को लेकर समस्त राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला लेकर उनके स्वागत को ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के परिसर में खड़े दिखे। फिर जैसे ही चिराग पासवान का आगमन गुरुकुलम में हुआ तो वैसे ही गुरुकुलम के निदेशक सा संस्थापक अजीत कुमार आर्य , समाजसेवी विज्ञान स्वरूप सिंह , महनार के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह , रंजीत कुमार सिंह , गुरुकुलम के निदेशक अभय कुमार आर्य , हरि ओम आर्य , इंद्रजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद चिराग पासवान ने सर्वप्रथम महर्षि दयानंद सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद देश के लिए शहीद हुए कुछ वीर सैनिकों को नमन करते हुए मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर चिराग पासवान ने परिसर में मौजूद रहे समस्त लोगों को अपने संबोधन में प्रणाम करते हुए कहा कि आज गुरुकुलम् के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रसन्न हुआ। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास होता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य रखकर आगे बढ़ना बेहद जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में भी पिछले 2 साल कई उतार-चढ़ाव आए । कई लोगों ने इस बीच मेरे खिलाफ साजिशें रची षड्यंत्र रचा लेकिन फिर भी मैं विचलित नहीं हुआ। अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ता गया। ऐसे में जब आप लोगों के साथ बड़ों का आशीर्वाद होता है तो फिर यकीनन आप कभी विचलित नहीं हो सकते। उन्होंने अपने संबोधन के अंतिम क्षण में कहा कि अगर इसी प्रकार आप लोगों का साथ यूं ही बना रहे तो मैं जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूं तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा। इस दौरान वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्ट प्रस्तुतियों से ज्ञान ज्योति गुरुकुलम परिसर में उपस्थित अभिभावकों के द्वारा लगातार तालियां बजती दिखीं। कार्यक्रम में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रौशन लोजपा संसदीय बोर्ड सदस्य संजय सिंह , लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह , समाजसेवी अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह , एन एन कॉलेज के सचिव पति संजय कुमार सिंह , प्रो . अरविंद कुमार झा , हरेंद्र कुमार सिंह , प्रो . मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!