सरकारी राशि का गबन एवं सरकारी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
वैशाली: जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा मुख्यमंत्री सातनिश्चय योजना अन्तर्गत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा निकासी की गयी राशि की उपयोगिता तथा सरकारी अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिये जाने के बावजूद जन्दाहा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बसंतपुर के वार्ड संख्या 04 के वार्ड सदस्य सह-अध्यक्ष वार्ड क्रियान्यन एवं प्रबंधन समिति श्री मती रंजूदेवी एवं एवं सचिव श्री मती पिंकी देवी द्वारा योजना से संबंधित कोई अभिलेख एवं पंजी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
इनके द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि पूर्व पंचायत सचिव श्री शिवजी राम के पास सभी अभिलेख एवं पंजी संधारित है। श्री शिवजी राम अब सेवा निवृत्त हो चुके है परन्तु उनके द्वारा प्रखंड राज पदाधिकारी जन्दाहा के कार्यालय में उपस्थित हो कर बताया गया कि सभी कागजात वर्तमान पंचायत सचिव के द्वारा श्री उमेश कुमार को सौंप दिया गया है। श्री उमेश कुमार वर्तमान पंचायत सचिव अभिलेख एवं पंजी उपलब्ध नही कराया जा रहा है। पंचायत सचिव एवं पूर्व मुखिया अहिल्या देवी के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में कुल 18 लाख रू0 अन्तरित किया गया है परन्तु कार्य अभी भी अपूर्ण है।
ग्राम पंचायत से वार्ड के खाता में कब और कितनी राशि भेजी गई तथा कैसे व्यय की गयी इससे संबंधित कोई भी अभिलेख पूर्व पंचायत सचिव श्री शिवजी राम या वर्तमान पंचायत सचिव श्री उमेश कुमार एवं वार्ड सदस्य सह-अध्यक्ष वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति श्रीमती रंजू देवी एवं वार्ड सचिव श्रीमती पिंकी देवी द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण सरकारी राशि के दुरूपयोग, गबन एवं सरकारी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जाने से संबंधित प्राथमिकी जन्दाहा थाना में दर्ज करायी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!