जन्दाहा अंचल में लगाये गये कैंपों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
वैशाली: हाजीपुर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच-119 (डी) के भू अर्जन से संबंधित रैयतों का भुगतान शीघ्रता से हो सके इसको लेकर जन्दाहा अंचल के नसरपुर, बहसी दामोदर, चकहुदहुदपुर, अख्तियारपुर एवं बिलंदपुर धुंधुआ में लगाए गए कैंप का जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया एवं कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कैम्प में उपस्थित पदाधिकारियों से कैम्प संचालन की पूरी जानकारी प्राप्त किए और कैंप में प्राप्त आवेदनों तथा शेष बचे आवेदनों के विषय में पूछताछ की। जिलाधिकारी के द्वारा यहां पर निर्देश दिया गया कि जिन रैयतों का आवेदन प्राप्त नहीं है उनसे संपर्क बनाकर आवेदन प्राप्त किया जाए।इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विकास मित्रों के माध्यम से अभियान चलाएं। सभी विकास मित्रों को वैसे रैयतों की उपलब्ध कराई गई जिन्होंने भुगतान नहीं लिया है। विकास मित्रों को डोर टू डोर भ्रमण कर रैयतों से बात करनेऔर कैम्प में लाने में सहयोग करने का निदेश दिया गया ताकि कैम्प में उनका जरूरी कागजात बनाया जा सके और उनका मुआवजा भुगतान हो सके। इसके लिए एनएचआई के कर्मियों को भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा लोगों से मिलकर उनकी बातें सुनी गयी और जरूरी कागजात उपलब्ध करा देने की बात कही गयी।यहां पर अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुछ परिवार में आपसी सहमति नहीं है जिसके कारण भी समस्या आ रही है।
जिलाधिकारी के द्वारा भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित जन्दाहा अंचल के सम्बंधित राजस्व ग्रामों के लंबित मामलों की समीक्षा की गई जिसमें जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिलंदपुर धंधा में 40 रैयतों का भुगतान शेष है जिसमें से कैंप में यहां से 27 आवेदन प्राप्त हुआ है।यहां के कुल 35 रैयतों से संपर्क हो पाया,यहाँ 12 लोगों ने लगान रसीद का आवेदन दिया। यहाँ सभी प्राप्त 27 आवेदन भुगतान योग्य पाया गया जिसके विरुद्ध 58 लाख 89 हजार का भुगतान किया गया।चक हुदहुदपुर में मात्र 8 रैयतों का भुगतान शेष रह गया था।सभी आठों से सम्पर्क किया गया। यहां से कैंप में 6 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ इसमें 3 आवेदन को भुगतान की स्वीकृति दी गई जिसके तहत 9 लाख 62 हजार का भुगतान यहां किया गया। अख्तियारपुर में कुल 19 रैयतों का भुगतान शेष रह गया था,सभी उन्नीसों रैयतों से सम्पर्क किया गया।यहाँ कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 5 को स्वीकृति देते हुए 4 लाख 83 हजार का भुगतान किया गया।बहसी दामोदर में कुल 19 लोगों का भुगतान बचा हुआ था।कैम्प के माध्यम से सभी 19 से संपर्क किया गया यहाँ पर 5 आवेदन प्राप्त हुए पांचों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 6 लाख 91 हजार का भुगतान किया गया।नसरतपुर में कुल 20 लोगों का भुगतान शेष पाया गया।यहाँ पर 13 लोगों से सम्पर्क हो पाया जिसके विरूद्ध 13 आवेदन प्राप्त हुआ, सभी 13 को कुल 92 लाख 70 हजार का भुगतान किया गया। इस प्रकार कैंप में पांच राजस्व गांव में कुल 106 रैयतों का भुगतान शेष था जिसके बिरुद्ध 94 लोगों से सम्पर्क हो पाया।कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरुद्ध 1करोड़ 72 लाख 97 हजार रुपये का आज भुगतान किया गया।आज कैंप में कुल 31 एलपीसी निर्गत किया गया।
कैम्प के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जन्दाहा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!