Breaking News

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन महनार में 8511 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 140 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार
- मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन महनार में 8511 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 140 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।तीसरे दिन सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हुई।बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन महनार के सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर 8651 परीक्षार्थियों में से 8511 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जबकि 140 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।प्रथम पाली में 4296 परीक्षार्थियों में से 4229 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जबकि 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।द्वितीय पाली में 4355 परीक्षार्थियों में से 4282 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक के परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पूरे दिन महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन,महनार के प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह,सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डा0 मो0 इस्माइल अंसारी,महनार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी,देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!