Breaking News

विभिन्न मामलों का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल


वैशाली: महुआ
प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाई जा रही छापेमारी अभियान में पुलिस ने दहेज हत्या मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने देते हुए बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में चलाई गई छापेमारी अभियान के दौरान दहेज हत्या मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी देते हुए प्रभारी ने बताया कि महुआ थाना कांड संख्या 197 / 22 के अंतर्गत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या मामले के एक आरोपी को वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार किए गए आरोपी को महुआ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!