महावीर जयन्ती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा वैशाली महोत्सव:- जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर, जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में वैशाली महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें महावीर जयन्ती के अवसर पर आगामी 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए वैशालीगढ़ में वैशाली महोत्सव आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए पूर्व के आयोजनों को आधार मानकर योजना बना ली जाय तथा समितियों का गठन करते हुए निर्धारित कार्य ससमय पूर्ण करायी जाय। उप विकास आयुक्त वैशाली और अंचलाधिकारी वैशाली अंचल को वैशाली महोत्सव के आयोजन स्थल के लिए जमीन आज ही चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कम से कम 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।
बैठक में जिलाधिकारी को पूर्व के आयोजनों के विषय में बिन्दुवार जानकारी दी गयी। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा ऐतिहासिक अभिषेक पुष्कर्णी सरोवर की साफ-सफायी कराने, उसका ग्रील मरम्मती कराने तथा उसका रंग रोगन कराकर सम्पूर्ण स्थल का सौन्दर्यी कराने का निर्देश उपविकास आयुक्त को दिया गया। महोत्सव में सांस्कृति कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने तथा कलाकारों के चयन के लिए अपर समाहर्त्ता वैशाली की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्देश दिया गया। वैशाली महोत्सव के दौरान सम्पूर्ण आयोजन परिसर में मेला सा परिदृष्य बना रहता है। उसमें बडी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं। वैशाली महात्सव में आये लोगों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ वैशाली जिला में प्रमुख नवाचारों एवं उत्पादों से संबंधित सरकारी प्रर्दशनी एवं स्टॉल लगवाने की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त को दी गयी और इसके लिए भी एक समिति गठित करने का निर्देश दिया गया। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पथ मरम्मति, चिकित्सा शिविर, जलापूर्ति, जल छिड़काव, साफ-सफाई, विद्यालय भवनों की रंगाई के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष, अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री वित्रगुप्त कुमार, सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पथ निर्माण, महाप्रबंधक उद्योग, संगठन आयुक्त स्काउट एण्ड गाईड सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!