पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत में अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वैशाली: पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर फतह पंचायत भवन परिसर में अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम 02 के तहत शिविर का आयोजन स्थानीय मुखिया राम प्रवेश राय की अध्यक्षता में किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन मुखिया राम प्रवेश राय,सीओ मुन्ना प्रशाद, बीपीआरओ रंजन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित शिविर में ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार मधुकर, महिला प्रवेक्षिका सुमित्रा कुमारी,सीआई नरेश पासवान,राजस्व कर्मचारी सुदामा प्र0 सिंह,पंचायत सचिव श्याम सुंदर सिंह,उप मुखिया अवधेश राय,सरपंच नरेश राय,उप सरपंच हरिहर पासवान, कचहरी सचिव सूनील पासवान, न्याय मित्र दिलीप कुमार, मनरेगा पीटीए अरुन कुमार, वार्ड सदस्य शंकर राय, विन्देश्वर राय ,उप मुखिया अवधेश राय,आदि के साथ ही प्रखंड व अंचल एवं मनरेगा के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजित शिविर में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नलजल योजना के 2 ,भूमि विवाद 2 विद्युत भाग के 1 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 3आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।शेष नल जल योजना के 1 एवं बिद्धुत विभाग का 1 कुल 02आवेदन को निष्पादन के लिए सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!