Breaking News

दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन लोग हुए जख्मी


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार -
महनार थाना के अल्लीपुर हट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये।सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना महनार थाना को भी दी गई है।घटना को लेकर इलाज के दौरान घायल रामनाथ भगत ने बताया कि उनका भाई रामप्रीत भगत एवं उसका पुत्र मिलकर उनकी पोती स्नेहा के साथ मारपीट कर रहा था।जब स्नेहा को पीटने से बचाने गए तो सभी ने लाठी डंडे से हमला कर मारपीट करते हुय जख्मी कर दिया।इस मारपीट की घटना में रामनाथ भगत,उनके पुत्र ऋषिदेव कुमार एवं पोती स्नेहा जख्मी हो गई।प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी रामनाथ भगत को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया।घटना को लेकर पीड़ित ने महनार थाने में लिखित आवेदन देकर कानूनी कारवाई की मांग किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!