पहाड़पुर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार को दूसरी दफा मिला प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष के कमान
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के राम रतन ठाकुर महाविद्यालय परई चकमजाहिद में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया संघ की बैठक सेरपुर मानिकपुर के मुखिया कमल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित अनेकों पंचायत के मुखिया ने सर्वसम्मति से महुआ प्रखंड मुखिया संघ के रूप में विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार को प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष, चुना उपाध्यक्ष पद पर समसपुरा के मुखिया सहेंद्र साहनी, सचिव के लिए गौसपुर चकमजाहिद के मुखिया अस्मिता कुमारी, उप सचिव के लिए जहांगीरपुर सलखननी की मुखिया मालती देवी, कोषाध्यक्ष भदवास की मुखिया सविता कुमारी,उपकोषाध्यक्ष मांगुराही की मुखिया निर्मला देवी को चुना गया। सर्वसम्मति से मुखिया संघ का गठन हो जाने के बाद सभी ने मुख्य संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी वहीं अन्य सभी पद के लिए चुने गए सभी पद धारकों को भी बैठक में उपस्थित मुखिया एवं उनके प्रतिनिधियों ने भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी।इस मौके पर अजय भूषण दिवाकर, युवा समाजसेवी आदित्य मिश्रा उर्फ बंटी मिश्रा, फुलवरिया के मुखिया शुकेश्वर दास,पारसमणि, आदि के साथ-साथ अनेकों पंचायत के मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों की उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!