Breaking News

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 810 युवक युवतियों को मिला रोजगार


वैशाली: बिदुपुर
स्थानीय बिदुपुर बाजार स्थित राम नंदन हाई स्कूल परिसर में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में लगभग 800 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया ।मेला का आयोजन दिन दयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका प्रखंड क्रियान्वयन इकाई द्वारा किया गया। इस मेले में जी4एस सिक्युरिटी, एलएनटी कम्पनी, आर्थोजय किसान, रुडसेटी, स्कोप, फ्लिपकार्ट, अनमोल, एसआईएस सहित ग्यारह रोजगार दाता कम्पनी मौजूद थे। मेला का उद्घटान प्रखंड प्रमुख फूलकुमारी देवी, जिला परियोजना इकाई के रोजगार प्रबंधक अपराजिता कुमारी, एएसआई संतोष कुमार आदि ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के मौके पर सम्बोधित करते हुए प्रमुख फूलकुमारी देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बेरोजगारी दूर करने में काफी सम्बल मिलता है ।उन्होंने आयोजको को धन्यवाद देते कहा कि मेले का ब्यापक प्रचार प्रसार होने से काफी संख्या में बेरोजगार जुटे है ।साथ ही साथ बहुत सारी कम्पनियां भी आयी है ,यह सफलता का परिचायक है।इस मौके पर रोजगार प्रबंधक अपराजिता कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में 18 से 35 आयु वर्ग के नन मैट्रिक, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, आईटीआई ट्रेड 1050 बेरोजगार उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराया, जिसमे से 320 युवक युवतियों को विभिन्न कम्पनियों में सीधी भर्ती की गयी ।जबकि 280 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण लेकर जॉब देने के लिए चयनित किया गया ।वही 210 अभ्यर्थी प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार हेतु चयनित किये गए ।मेले में दिन भर गहमागहमी बनी रही ।इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार, लेखापाल सुनीता कुमारी,जीविकोपार्जन विशेषज्ञ दीपक कुमार, क्षेत्रीय समन्यवयक प्रवीण कुमार, सामुदायिक समन्यवयक स्वराज कुमार, अमरेंद्र कुमार, अमीषा आनंद, सविता कुमारी,हेमंती देवी,आरती देवी,सुरभि कुमारी समेत क्लस्टर के अध्यक्ष एव कैडर उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!