Breaking News

पौधा संरक्षण पाठशाला का किया गया आयोजन


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग के चकफैज पंचायत में पौधा संरक्षण पाठशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें किसानों को गेहूं रोपनी की विधि को बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार फसल  में रोग व्याधि कीट व्याधि से बचाने के उपाय को बताया गया ।जिसमें पंचायत के नामित 25 कृषक शामिल हुए।  उपस्थित कसान में राजेश कुमार सिंह, रणधीर सिंह, नीरज कुमार,  राम याद सिंह, हेत कुमार पासवान लक्ष्मण पासवान मुकेश सिंह सुरेश कुमार राय  विकास कुमार सिंह ने भाग लिया। प्रशिक्षक किसान सलाहकार शिवकुमार मणि  कृषि समन्वयक सुशांत कुमार रंजन द्वारा पाठशाला में प्रशिक्षण के माध्यम से सभी विषयों पर चर्चा किया गया और किसानों को विस्तृत जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!