Breaking News

जिलाधिकारी ने की विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा


वैशाली: हाजीपुर,
अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकारी एजेन्सी के साथ स्मार्ट मीटर लगाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि एक माह के लिए पूरी कार्य योजना बना कर स्मार्ट मीटर के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। समीक्षा बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत के द्वारा बताया गया कि हाजीपुर शहरी क्षेत्र के लिए 43 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभीतक 23895 मीटर लगाया गया है। महनार में 6850 के लक्ष्य के विरूद्ध 3375 तथा लालगंज में 6089 के लक्ष्य के विरूद्ध 3100 स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं। महुआ में अभी यह कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा योजना बनाकर इस कार्य को गति देने तथा प्रतिदिन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर इसके प्रगति कार्य का अनुश्रवण डेलीवेसिस के आधार पर करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यकारी एजेंसी को मैनपावर बढ़ाने और निर्धारित योजनानुसार कार्य में रूचि लेकर इसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के पूछने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 15 अगस्त 2022 तक स्मार्ट मीटर लगा देने का लक्ष्य था परन्तु कार्यकारी एजेन्सी के द्वारा मैन पावर नही बढ़ाने से बिलम्ब हुआ है। नये कनेक्शन के बारे में पूछने पर बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक 14509 सामान्य एवं 1006 कृषि कार्य के लिए नया कनेक्शन दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि कार्य से संबंधित नये कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करें। बिना यथोचित कारण के आवेदन रिजेक्ट नहीं किया जाय और न हीं लम्बित रखा जाय। यह सरकार की प्राथमिकता में है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कृषि कार्य के लिए पूर्व में 7 हजार कनेक्शन दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा बिल भुगतान की भी समीक्षा की गयी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 11620 उपभोक्ता का भुगतान बाकी है जबकि जिला में 260280 कनेक्शन दिया गया है। भुगतान लम्बित रहने के मामले में इस वित्तीय वर्ष में 19 लोगों पर सर्टिफिकेट केश किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्रवाई से पहले पूरा साक्ष्य यथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी जरूर करा लें। जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल हाजीपुर के परिसर एवं मुख्य मार्गों से विजली के पीलर को यथा स्थान शिफ्ट करा देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कार्यपालक अभियंता महुआ के विलम्ब से पहुँचने को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया एवं पूर्व में भी बैठकों से अनुपस्थित रहने के आधार पर उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!