वार्ड पार्षदों की एक बैठक भी सेलिब्रेशन विवाह भवन में आयोजित
वैशाली: महुआ नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की एक बैठक महुआ के जवाहर चौक स्थित विवाह भवन में आयोजित की गई ।बैठक में उपस्थित महुआ नगर परिषद की सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने महुआ नगर परिषद के कमेटी का गठन करते हुए विभिन्न पदों के लिए कई वार्ड सदस्यों को मनोनीत किया। जिसमे वॉर्ड नंबर 13 के वॉर्ड पार्षद नीतू कुमारी को अध्यक्ष,अंजनी कुमार उर्फ मिंटू राय वार्ड 12 को संयोजक,सरोज कुमार शर्मा वार्ड 25 को उप संयोजक,मोनिका मिश्रा वार्ड 19 को उपाध्यक्ष,आशा देवी वार्ड 07 को सचिव,नूर जमाल वार्ड 21 को उपसचिव,रेणु देवी वॉर्ड 24 को कोषाध्यक्ष,आशा देवी वॉर्ड 22 को उप कोषाध्यक्ष,नीलम देवी वार्ड 16 को मीडिया प्रभारी के अलावें कार्यकारणी सदस्य के रुप में सौरभ कुमार वार्ड 10, रामलगन राय, (रमेश राय) वार्ड 02, सरस्वती देवी पति चंदन सिंह वार्ड 15,सुधा देवी पति विजय साह वार्ड 17,बुद्धि कुमारी पति (छोटेलाल राय) वॉर्ड 18 को मनोनित किया गया। कमेटी के गठन के बाद कमेटी के गठन के बाद बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने वार्ड पार्षद संघ के वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष नीतू कुमारी उपाध्यक्ष मोनिका मिश्रा के साथ-साथ अन्य सभी सदस्यों को फूल माला बनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी है नगर परिषद वार्ड पार्षदों के नवगठित संघ के गठन हो जाने के बाद मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी आदित्य कुमार मिश्रा उर्फ बंटी मिश्रा अध्यक्ष रमाशंकर यादव भोला ठाकुर, बड़े लाल यादव, पूर्व वार्ड पार्षद विजय शाह आदि के साथ-साथ अनेकों लोगों ने बधाई देते हुए अपनी खुशी व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!