Breaking News

कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, कई मार्ग दिखे अस्त-व्यस्त


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए 22 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी केंद्रों पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा पूरी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मैट्रिक के सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जा रही है। एक तरफ जहां परीक्षा को लेकर महुआ और कई अलग-अलग जगहों के परीक्षार्थी पहुंचकर डेरा लेकर आना प्रारंभ कर दिए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अधिकतर परीक्षार्थी अपने-अपने घर से परीक्षा देने हेतु केंद्र पर भारी संख्या में मोटरसाइकिल से पहुंचते दिख रहे हैं। इस दौरान पहले दिन की परीक्षा बेहद ही शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात थे। परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षक पूरी निगरानी में परीक्षा लिए हैं. कई अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य मार्गों पर भी देखा गया कि मेट्रिक परीक्षार्थियों के आवागमन को लेकर कई बड़ी - बड़ी गाड़ियां धीरे - धीरे चलती नजर आईं। तो वहीं महुआ - मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग , महुआ का गांधी चौक , पातेपुर रोड , देसरी रोड , मंगरू चौक , कदम चौक , कुशहर चौक , गोला रोड सहित कई अन्य मार्ग परीक्षार्थियों के आवाजाही से अस्त-व्यस्त नजर आया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दिन भारी संख्या में छात्र - छात्राओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणित विषय का पेपर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!