बाल मजदूरों को मुक्त कराने को लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार के मदन चौक स्थित होटल सम्राट में छापेमारी कर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराने को लेकर महनार के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सीमा कुमारी ने सम्राट होटल के विरुद्ध महनार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।महनार के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की ओर से महनार थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि जिला स्तरीय बाल श्रमिक उन्मूलन हेतु गठित धावा दल ने अपनी कार्रवाई के क्रम में होटल सम्राट मदन चौक महनार बाजार से देशराज पुर निवासी हरे राय के 9 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं देसराज पुर के ही श्याम बाबू राम के 12 वर्ष से पुत्र आकाश कुमार को विमुक्त कराया कहा है।कहा है कि इस धावा दल में महनार के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सीमा कुमारी के साथ भगवानपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राम लखन पासवान,गोरौल के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अंकित राज,पटेढ़ी बेलसर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं एएसआई धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन में कहा गया है कि प्रतिबंधित नियोजन (होटल सम्राट) में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन प्रतिषेध घोषित किया गया है एवं बाल किशोर प्रतिषेध एवं विनियमन संशोधन 2016,श्रम अधिनियम 1986 की धारा 3/3ए (धारा 14 ए में वर्णित प्रावधानित) के तहत संज्ञेय अपराध घोषित किया गया है।इस मामले में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने नियोजक छोटू सिंह पिता ललन सिंह महनार थाना के मोख्तियार पुर निवासी के विरुद्ध बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 संशोधित 2016 तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है।इस मामले को लेकर महनार थाना में प्राथमिकी संख्या 52/23 दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!