लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार अपराधियों को दुकानदारों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाने के चकौसन बाजार में आलू प्याज के थोक बिक्रेता से लूट की घटना को रविवार शाम अंजाम देने पहुचे चार अपराधियों को बाजार के दुकानदारों ने पकड़ा।दुकानदारों के गिरफ्त में फंसे तीनो आरोपी की जमकर आक्रोशित लोगो ने धुनाई कर दी जिसके पश्चात तीनो को पुलिस को सौंपा।आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद की गई है जिससे घटना के दरम्यान दहशतगर्दी के लिये फायरिंग किये जाने की सूचना है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक चेचर के विजय साह का दुकान चकौसन बाजार में मा सरस्वती आलू प्याज भंडार के नाम चलती है।संध्या समय चार युवक दुकान में घुसे और दुकानदार से मारपीट कर धमकाने लगे।बाजार के अन्य दुकानदार जुट गए।पब्लिक मूव बिगड़ता देख उनके द्वारा फायरिंग की गई।लेकिन दुकानदारों ने जान की परवाह किये बिना उनमें से तीन को पकड़ लिया और उसकी भरपूर धुनाई कर दी।स्थानीय होने के चलते तीनो आरोपी की जान बची जिसे बाद में पुलिस को सौंपा गया।
लूट की घटना को बताया जा रहा संदेहास्पद---
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लूट की घटना संदिग्ध बताए गए।लोगो ने बताया कि आरोपी तीनो युवक सभ्रांत और सभ्य परिवार के है।आलू बिक्रेता के यहां पैसों की देनदेहारी में टालमटोल के चलते गोपालपुर का एक युवक अपने अन्य साथियों के साथ पहुचा था।जहा कहासुनी के पश्चात मारपीट शुरू हुई और लूट किये जाने की अफवाह पर लोग पहुचे।आरोपियों के पास से देशी कट्टा और फायरिंग के मामले सहित अन्य मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।पुलिस कस्टडी में मामले आरोपी सुधांशू,विकास,विशाल,नैनी से पूछताछ की जा रही है साथ ही दुकानदार द्वारा मामले की शिकायत के पश्चात ही घटना की विस्तृत बात बताए जाने की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा कही गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!