Breaking News

अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत गोरीगामा गांव में स्थित शिव मंदिर के निर्माण एवं भगवान भोलेनाथ के प्रतिमा स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें की लगभग 1100 कुमारी कन्याओं के द्वारा भाग लेकर कलशयात्रा निकाला गया। बताते चलें कि बैंड बाजे के साथ एवं इस पूरे कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे दो अश्व बेहद खूबसूरत लग रहे थे। शिवलिंग की स्थापना एवं पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में संजय राय , अभय कुमार , अरविंद राय , गणेश राय , अमरजीत सिंह , पहाड़पुर के भूतपूर्व उप मुखिया उमा राय , पुलिस राय , राकेश राय , दिनेश राय , मनोज कुमार गुंजन , पंचायत समिति सदस्य शंभू रजक , इंद्रजीत कुमार , लक्ष्मण राय उर्फ पांचू राय , धनराज राय , चंदन कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा जल भरी कोनी कि नहीं कलश यात्रा में कुमारी कन्याओं को पानी शरबत तथा विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवलिंग स्थापना के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा एवं अष्टयाम महायज्ञ को लेकर हो रहे गोरीगामा के काली मंदिर पुर्वी का नेतृत्व अखिल भारतीय धर्म संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रामा शंकर शास्त्री जी के द्वारा किया गया। वहीं दूसरी तरफ गोरीगामा स्थित वार्ड संख्या 12 के काली मंदिर पूर्वी से होकर कलश यात्रा में निकली हजारों कुंवारी कन्याओं ने महुआ के काली घाट जाकर जल भरी किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!