Breaking News

महुआ में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने ली आम आदमी पार्टी सदस्यता


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर अलग-अलग आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा वालंटियर मैपिंग सीट भरने का कार्यक्रम जिला प्रभारी सुधीर पासवान जी के निगरानी में किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाजार में चलाए गए इस सदस्यता अभियान को लेकर वैशाली जिला प्रभारी मनोज कुमार साह ने लोगों को पार्टी के प्रति ईमानदारी एवं अपने पूरे कर्तव्यों का बोध कराते हुए उन्हें संकल्प दिलाया। इस दौरान महुआ बाजार में आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार छठे दिन के कार्यक्रम अंतर्गत महुआ बाजार के दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जहां की लोगों ने पार्टी के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कई वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की हम लोग इच्छा रही है। जो कि आज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरी हो गई। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य एवं देश दोनों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो तभी आम आदमी को अपना अधिकार मिलेगा। जानकारी के मुताबिक चलाए गए सदस्यता अभियान के दौरान सुधीर पासवान , वैशाली जिला प्रभारी मनोज कुमार साह , पवन ठाकुर , गंगा प्रसाद , मुसाफिर साहनी सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!