महुआ पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत में महुआ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए क्षेत्र से कुल 37 कार्टन विदेशी शराब को जप्त कर लिया। जानकारी देते चलें की क्षेत्र में शराबबंदी कानून अभियान को लेकर प्रशासनिक बल द्वारा महुआ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर प्रत्येक दिन छापेमारी अभियान जारी है। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना देते हुए बताया कि महुआ थाना के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ़ डगरू पंचायत में गुप्त सूचना के आधार पर कड़ी छापेमारी अभियान चलाई गई। जिसमें की अधिकारियों ने सैंतीस कार्टून विदेशी शराब बरामद की। जिसकी मात्रा 331 लीटर है। वही प्रभारी ने इस मामले में बताया इस शराब बरामदगी के पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञात हो महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व इन दिनों शराबबंदी कानून अभियान को लेकर महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर पिछले कई दिनों से लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत कई बड़ी बड़ी सफलताएं भी महुआ पुलिस ने अर्जित की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!