Breaking News

आईआईटी बोम्बे द्वारा अयोजित राष्ट्रीय उधमिता चैलेंज कंपटीशन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के छात्रों ने लहराया परचम: डॉ० अनंत कुमार


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्राचार्य डॉ० अनंत कुमार ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय उधमिता चैलेंज कंपटीशन जो आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित किया जाता हैं। जिसमे ई सेल जी ई सी वैशाली के छात्रों ने पुरे भारत में दूसरा रैंक लाकर कालेज को गौरवंतित किया हैं। और हमे आईआईटी बॉम्बे की तरफ से नकद 50, 000रु देकर सम्मानित किया गया।इस कंपटीशन में पूरे भारत से 900 से ज्यादा कालेज प्रतिभागी बना था। जिसमें कई प्रतिष्ठित आईआईटी, एन आई टी भी शामिल थे। और यह इवेंट 7 महीनों से ज्यादा चलाl जिसमे बहुत सारे टास्क असाइन किए गए थे। कालेज में वर्कशॉप, यूरेका, इंटरव्यू सत्र का अयोजन, सोशल मीडिया हैंडल इत्यादि इसके बाद अंतिम रुप से आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में सेमीफाइनल और फाइनल का अयोजन किया गया। अंतिम रुप से पूरे भारत में जी ई सी वैशाली का दूसरा रैंक रहा। ई सेल जी ई वैशाली के छात्र रजनीश, आशुतोष, गौरव, सचिन, रुद्रप्रताप, अभिषेक, सौरव ने प्राचार्य महोदय, डीन एकेडमिक फिरोजीत तौहीद, ई सेल कोऑर्डिनेटर सुमित लाल सर को बहुत बहुत धन्यवाद् कहा। खासकर प्राचार्य महोदय हमे राष्ट्रीय स्तर पर इस चुनौती का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका, पूरा मार्गदर्शन किया जिसके कारण ही यह संभव हो पाया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!