मंगलवार से शुरू हो रहे हैं मैट्रिक परीक्षा 2023 में महनार के 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9032 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - मंगलवार से शुरू हो रहे हैं मैट्रिक परीक्षा 2023 में महनार के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4004 छात्राएं एवं 5028 छात्र सहित कुल 9032 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।इस संबंध में बताया गया कि महनार में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें 5 परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए एवं पांच परीक्षा केंद्र लड़कों के लिए बनाया गया है।बताया गया कि महनार अनुमंडल क्षेत्र के अंर्तगत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में मध्य विद्यालय सुलतानपुर,आरएनजी इंटरनेशनल स्कूल झुरुखिया,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागंज सोनार टोली,जदुराम चरित्र महाविद्यालय नयागांव के साथ ही बालिका उच्च विद्यालय महनार ,मध्य विद्यालय चमरहरा,उच्च विद्यालय महनार बालक,महनार संत जोसेफ स्कूल एवं जगदीश उच्च माध्यमिक विद्यालय चमरहरा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।बताया गया कि मध्य विद्यालय सुलतानपुर परीक्षा केंद्र पर 588 छात्राएं,आरएनजी इंटरनेशनल स्कूल झुरुखिया परीक्षा केंद्र पर 1387 छात्राएं, बालिका उच्च विद्यालय महनार में 906 छात्राएं, मध्य विद्यालय चमरहरा में 496 छात्राएं एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागंज टोली में 627 छात्राएं परीक्षा देंगी।इसके अलावे हाई स्कूल महनार बालक में 924,जेआरसी कॉलेज नयागांव में 2480 छात्र,महनार संत जोसेफ स्कूल में 611 छात्र एवं जगदीश उच्च माध्यमिक विद्यालय चमरहरा में 1013 छात्र परीक्षा देंगे।इन परीक्षा प्रथम पाली में 2000 छात्राएं एवं 2496 छात्र जबकि द्वितीय पाली में 2004 छात्राएं और 2496 छात्र परीक्षा देंगे।परीक्षा के संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्राधीक्षक की तैनाती की गई है।मध्य विद्यालय सुलतानपुर में प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल सहदेई बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक शिवचंद्र राय को,आरएनजी इंटरनेशनल स्कूल झुरुखिया में आरके उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार तिवारी को,बालिका उच्च विद्यालय महनार में इसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह को,मध्य विद्यालय चमरहरा में हाई स्कूल देसरी के प्रधानाध्यापक राम स्वार्थ शर्मा को,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागंज सोनार टोली में एसजीबीबीएएस हाई स्कूल भटौलिया के हेमंत कुमार को,हाई स्कूल महनार बालक में इसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को,जेआरसी कॉलेज नयागांव में महाविद्यालय के प्राचार्य डा०शकील अहमद को,महनार संत जोसेफ स्कूल में गांधी हाई स्कूल सहदेई बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक विनय कुमार शर्मा को,जगदीश उच्च माध्यमिक विद्यालय चमरहरा में इसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक भवानी शंकर को को केंद्राधीक्षक बनाया गया है।बताया गया कि परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ वरीय स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।साथ ही गश्ती दल के दंडाधिकारी के साथ ही जोनल पदाधिकारी,सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए तैनाती की गई है।प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।बताया गया कि परीक्षा केंद्र के आस-पास दंड प्रकिया संहिता की धारा 144 लागू की गई है।परीक्षा के दौरान आस-पास में लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।साथ ही परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों,वीक्षकों,परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया है।साथ ही परीक्षा केंद्र के आस-पास के फोटोस्टेट की दुकानों की निगरानी भी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!