अस्पताल में एक्स रे मशीन शुरू करवाने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे: ~प्रकाश कुमार
एआईएसएफ ने फूंका सिविल सर्जन का पुतला
वैशाली: महुआ अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 7 दिनों से बंद पड़े चेहराकला पीएचसी और रेफरल अस्पताल, छपरा के एक्सरे मशीन को शुरू करवाने को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने चेहरा कला चौक पर सिविल सर्जन का पुतला दहन किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि पिछले 7 दिनों से चेहरा कला पीएससी और रेफरल अस्पताल एक्सरे मशीन को मौखिक आदेश पर बंद करवा दिया गया जबकि एक्सरे करवाने के लिए कोई दूसरा सुविधा यहां के मरीजों को उपलब्ध नहीं है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हम लोगों ने सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया लेकिन आज तक शुरू नहीं हुआ, आज हम लोग पुतला दहन के माध्यम से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत किया है और जब तक इस अस्पताल में एक्सरे मशीन शुरू नहीं किया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा ।
इस कार्यक्रम में शामिल एआईएसएफ राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सफदर इरशाद ने कहा की एक्सरे मशीन बंद होने के कारण निजी संस्थानों में एक्सरे के नाम पर मनमानी पैसे गरीबों को भरना पड़ रहा है इसके खिलाफ हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।
सिविल सर्जन के पुतला दहन करने के बाद कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन मुर्दाबाद, एक्सरे मशीन जल्द शुरू करो, सिविल सर्जन होश में आओ जैसे नारे लगाए।
इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर कुमार, महुआ वार्ड संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव, धर्मेंद्र राय , सुधांशु सरकार ,जितेंद्र कुमार राजीव रंजन, टंटू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!