Breaking News

01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


वैशाली
सराय  गुप्त सूचना के आधार पर सराय थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुरली ठाकुर, पी ०-स्व० मदन ठाकुर, सा०- मणिभकुरहर, थाना- सराय, जिला - वैशाली को उनके घर से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के संबंध में सराय थाना कांड सं0-37/23, दिनांक-04.02.2023, धारा-25 (1-बी) ए/26/ 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!