01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वैशाली सराय गुप्त सूचना के आधार पर सराय थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुरली ठाकुर, पी ०-स्व० मदन ठाकुर, सा०- मणिभकुरहर, थाना- सराय, जिला - वैशाली को उनके घर से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के संबंध में सराय थाना कांड सं0-37/23, दिनांक-04.02.2023, धारा-25 (1-बी) ए/26/ 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!