Breaking News

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण


वैशाली:
हाजीपुर इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर, महुआ एवं महनार अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चल रही परीक्षा का अवलोकन किया एवं केंद्र पर उपस्थित दण्डाधिकारियों को पूरी चौकशी रखने का निर्देश दिया।

यहां से निकलने के बाद जिलाधिकारी हाजीपुर अंचल कार्यालय गए। हाजीपुर अंचल कार्यालय में हाजीपुर एवम बिदुपुर दोनों अंचलों के चल रहे भू-दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया एवं प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य मे और तेजी लाने के लिए यहां पर कंप्यूटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महनार स्थित बालक उच्च विद्यालय भी गए वहां पर बाउंड्री स्थिति अच्छी नहीं पाई गई और वहां अतिक्रमण भी था। जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय परिसर से अतिक्रमण को तुरंत हटाने एवं बाउंड्री को पूरी तरह से दुरुस्त करा देने का निर्देश दिया गया। यहां क्षतिग्रस्त कमरे भी थे जिसे पूरी तरह से डिमोलिश करने का प्रस्ताव देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!