Breaking News

पदाधिकारियों एवं कर्मियों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा


वैशाली: हाजीपुर
, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैशाली जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सुरेन्द्र कुमार, पर्यवेक्षक, मोबाईल टीम के द्वारा वैशाली समाहरणालय परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों को फाईलेरिया की रोकथाम संबंधी दवा खिलायी गयी। जिला जन सम्पर्क कार्यालय में दवा खिलाने के दौरान पर्यवेक्षक के द्वारा बताया गया कि इस अभियान की शुरूआत विगत 10 फरवरी को की गयी जो एक पखवाड़ा तक चलेगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी।उन्होने बताया कि दवा खिलाने से पहले विशेष लम्बाई मापक स्केल से व्यक्ति की ऊँचाई मापी जाती है तथा उसी के अनुसार निर्धारित मात्रा में दवा खिलायी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!