Breaking News

एएलटीएफ की टीम ने युवक को विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में मध् निषेध पदाधिकारियों के द्वारा इन दिनों शराबबंदी कानून अभियान को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। जिसमें की पदाधिकारियों ने अब तक कई आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत भेजने में सफलता पाई है। जहां एक तरफ महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में महुआ के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ दिन प्रतिदिन क्षेत्र में छापेमारी जारी है। तो वही एएलटीएफ विभाग के पदाधिकारियों की छापेमारी मध् निषेध के इंस्पेक्टर केके सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के दिन मद्य निषेध के पदाधिकारियों के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में एक युवक को 5 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें की गिरफ्तार किए गए युवक का नाम रंजीत महतो बताया गया। बताते चलें कि महुआ पुलिस ने यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर से किया जहां की गिरफ्तार किए गए आरोपी से शराब संबंधित मामले में गहन पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!