बिजली विभाग की सख्ती, अवैध बिजली जलाने को ले बारह लोगों पर केस दर्ज
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: बिजली बिल बकाया रहने या गलत ढंग से बिजली उपयोग करने वालों उपभोक्ताओं को चिन्हित कर बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार के नेतृत्व में जेई रमेश कुमार,कनीय सारणी लक्ष्मण प्रसाद, मानव बल अनिल महतो और सकिम मियां के द्वारा मैनाटाड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी। गलत ढंग से बिजली उपयोग करने के मामले में बारह उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गयी है। कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के लिपनी गांव निवासी लालमति देवी, गौरी शंकर राय, इनरवा गांव निवासी लतीफ उर्रहमान, अशफाक आलम, परमानंद शुक्ला, विशुनदेव गिरी, जफिर अहमद, विजय साह, पीपरपाती गांव निवासी मोहन राम, शिवटहल साह, रामावतार राम और झोटिल राम के विरुद्ध छापेमारी करते हुए सर्विस तार को जब्त कर लाया गया और बिजली चोरी से राजस्व की हानि का निर्धारण करते हुए केस दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन प्रतिवेदित किया गया। वहीं थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जेई अजीत कुमार के आवेदन पर उक्त बारह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!