आजादी के अभिव्यक्ति को खत्म करना चाहती है भाजपा: माले
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: प्रखंड के चौहट्टा पंचायत के धोकराहा गांव में भाकपा माले के अंचल सचिव अच्छेलाल राम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से यूपी पुलिस द्वारा नेहा सिंह राठौर को उनके गाने यूपी में का बा सीजन -2के लिए नोटिस जारी करने प कड़ा विरोध जताया गया ।अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है।इसे भाकपा माले कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है। इससे साफ जाहिर हो जाता है कि भाजपा आम जनता से मौलिक अधिकार छीनना चाहती है।वहीं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नेहा सिंह राठौर अपने गीतों के माध्यम से जन मुद्दों को उठाती रही है और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रही है।इस गीत में कानपुर में बुलडोजर से घर गिराने और मां बेटी की मौत पर सवाल उठाया गया है जो वाजिब सवाल है। और सिर्फ कानपुर ही नहीं पूरे देश का भी सवाल है। भाजपा सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी ध्वस्त करना चाहतीं है। इसके लिए ही बीबीसी पर भी छापामारी करवाया गया। उन्होंने कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाकपा माले का फासीवाद मिटाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली में विशाल भीड़ देखकर भाजपा बौखला गयी है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, लक्ष्मण राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!