Breaking News

आठ लाख रूपये के गांजा के साथ तस्कर सीमा से धराया


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: पचरौता एसएसबी के जवानों की कार्रवाई में लाखों रूपये मूल्य के गांजा सहित एक तस्कर को धर दबोचा गया । 44 वीं बटालियन के पचरौता कैंप में तैनात एस‌आई हिमांशु शेखर ने बताया कि गुरुवार के अहले सुबह पेट्रोलिंग पार्टी को नाका पर लगाया गया था।उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 429 के समीप से माथे पर बोरा लिए नेपाल की ओर से आते दिखाई दिया।एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर बोरा फेक कर भागने लगे। एसएसबी जवानों ने खदेड़ कर तस्कर को पकड़ लिया। जब बोरा खोलकर देखा गया तो वाटर प्रूफ पैकेट में रखे 20 किलो गांजा पाया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तस्कर को धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि धराये तस्कर की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी रामप्रवेश दिसवा के रूप में की गयी है। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ लाख रूपयें आंकी गयी है। धराये तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर गांजा तस्कर रामप्रवेश दिसवा को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!