Breaking News

सिंहपुर में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली आकर्षक कलश यात्रा


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: प्रखंड के सिंहपुर  गांव स्थित मंदिर परिसर में  राम जानकी जी के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर को लेकर बुधवार को  आकर्षक कलश यात्रा निकली गयी। कलश यात्रा के दौरान दो सौ इकावन कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर  सिंहपुर,बेलवा टोला,हजमाटोला  आदि गांव होते हुए उत्तरवाहिनी नदी हरपतबेनी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में आचार्यों ने  जल भरवाया । यात्रा के दौरान जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में  सभी श्रद्धालु लगातार जय श्री राम,जय सीता मैया, बजरंगबली,जय श्रीराम,पवन पुत्र हनुमान की जय, हर हर महादेव,  आदि भक्ति नारे लगा रहे थे।  मौके पर भाजपा नेता समृद्ध वर्मा  ने प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का उद्घाटन फीता काट कर किया। मौके पर उन्होंने  कि धार्मिक अनुष्ठान से सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने की सीख मिलती है।  धर्म के रास्ते पर चलकर ही हम समाज का विकास कर सकते हैं । इस प्रकार के आयोजन से जीवन में शांति मिलती है । धर्म हमें मानवता के सेवा का संदेश देता है । हमें इस प्रकार के आयोजनों में सहभागी बनना चाहिए ।उन्होंने कहा कि सुख शांति एवं वैभव की प्राप्ति के लिए धार्मिक कार्य करना चाहिए। वही यज्ञाचार्य बाबा रामशरण दास ने बताया कि आज कलश यात्रा के संपन्न होने के बाद  प्राण प्रतिष्ठा विधिवत  आचार्यों के द्वारा करवाया जायेगा। मौके पर अषटयाम का भी कार्यक्रम आयोजित है। कलश यात्रा में शामिल गाजा बाजा से बड़ा ही मनोरम दृश्य लग रहा था। कलश यात्रा में  शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत लोगों ने जगह जगह किया । सिंहपुर  गांव स्थित मंदिर  व आसपास के क्षेत्र को खूब सजाया गया है। मौके पर अमित कुमार, विजय प्रसाद,रामा प्रसाद, रामशरण गुप्ता,चुनीलाल प्रसाद,पारस गोंड, हरिशंकर कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, नितेश कुमार,अशोक कुमार, बच्चा पटेल आदि श्रद्धालु शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!