Breaking News

मैनाटाड़ में आदर्श थाना भवन सह आउटहाउस का एसपी ने किया शिलान्यास, बनेगा चार मंजिला भवन


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: मैनाटाड़ को अब आदर्श थाना भवन उपलब्ध होगा। साथ ही आउट हाउस भी बनेगा। जहां पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सुविधा मिलेगी। जिससे बेहतर पुलिसिंग होगी। शुक्रवार को विधिवत पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने   नारियल फोड़कर और पूजा कर नये थाना भवन का शिलान्यास किया। मौके पर एसपी श्री वर्मा ने बताया कि मैनाटाड़ को अभी तक आधुनिक तरीके का थाना भवन नहीं मिला था। जिसे यहां के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को असुविधा होती थी।अब आदर्श थाना भवन सह आउटहाउस  निर्माण होने से रखरखाव और अन्य कार्यों में सहूलियत होगी। पुलिस कर्मियों को सुविधा मिलेगी तो बेहतर पुलिसिंग भी होगा। एसपी ने संवेदक और मौजूद बिहार पुलिस भवन के अधिकारियों को प्राकल्लन के अनुसार थाना भवन का ससमय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। वही सहायक कनीय अभियंता शैलेन्द्र कुमार रंजन ने बताया कि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग से बन रहे   चार मंजिला थाना भवन में साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इसमें जी प्लस तीन बिल्डिंग मॉडल भी है। वही एक आउट हाउस का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें तीन गैरेज शामिल है। जिससे पुलिस की गाड़ियों का रखरखाव किया जायेगा। उन्होंने  बताया कि यह कार्य 14 महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। यह कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण द्वारा कराया जा रहा है। भवन निर्माण कार्य शुरू होने के मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ,दरोगा सुशील कुमार सिंह, दरोगा रामसेवक सिंह निरंजन कुमार यादव, पुरूषोत्तम पांडेय, जमादार परवेज आलम, जे‌ई कौशिक दास,अचार्य राजेश मिश्रा यजमान मुकुल कुमार लालबाबू विश्वकर्मा बंसल, जदयू मदन पटेल, अशोक कुमार  आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें। वही पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि थाना का आदर्श भवन निर्माण हो जाने से सभी परेशानी खत्म हो जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!