बरात में आया घोड़ा भड़का, बगल में खड़े व्यक्ति को कुचला, हुई मौत
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: बरात में बरातियों की आगवानी के लिए आया घोड़े के कुचलने से बरात देख रहे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के दौरान ले जा रहे घायल व्यक्ति की मौत हो गयी ।मामला मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बौद बारवा गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे बौद बारवा गांव में नरकटिया से अजय यादव के यहां बरात आया था। उसी दौरान गांजे बाजे के साथ बरात लड़की के दरवाजे तक जा रहा था।बरात की आगवानी करते घोड़े भी साथ में चल रहे थे। तब तक अचानक एक घोड़ा बिदक गया । लोगों के अनुसार बरात में पटाखा छोड़ने के कारण घोड़ा बिदक गया। जिससे बौद बारवा गांव निवासी जवाहिर मांझी के 40 वर्षीय पुत्र ढेबा मांझी को भड़के घोड़े ने अपने दोनों पैर से सर पर मार दिया। जिससे ढेबा मांझी घायल होकर जमीन पर गिर गये। आनन-फानन में लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। वही रास्ते में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ढेबा मांझी की मौत हो गयी। मौत को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। वही थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी अभी तक किसी ने नहीं दी है। अगर मामले में आवेदन मिलता है तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!