Breaking News

शिक्षक,समाज और देश का प्रतिमान गढ़ते हैं : राजाराम


अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट

विभूतिपुर// स्थानीय मध्य विद्यालय खदियाही में प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी सिन्हा की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राज कुमार चौधरी ने की।सभा को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजा राम महतो ने कहा कि शिक्षक समाज और देश का नये प्रतिमान गढ़ने वाले होते हैं।उनके सम्मान से समाज में संस्कारों के बीज का प्रस्फुटन होता है।मुखिया सुलेखा देवी,स्थानीय शिक्षाप्रेमी रामचंद्र महतो,सत्यनारायण महतो,शिवशंकर प्रसाद,रामाशीष महतो,प्रधानाध्यापक किरणदेव पासवान,सुरेश दास,राम बालक कुमार,मो0शौकत अली ने गीता कुमार सिन्हा को योग्य,कुशल और आदर्श शिक्षिका के साथ साथ समर्पित प्रधानाध्यापिका कहा।पत्रकार राजेश कुमार,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार,शिक्षक तारा बाबू सिंह, छत्तर कुमार, राहुल कुमार, वैद्यनाथ  सर,ललन कुमार,विनोद कुमार,शिक्षिका पूनम कुमारी,मीरा कुमारी,सिंधु कुमारी ने उन्हें मिलनसार व्यक्तित्व की मालकिन बताया और उनके सुखद,स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।समारोह में विद्यालय परिवार द्वारा आगत अतिथियों और सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका को पाग,चादर और माला से स्वागत किया गया।छात्राएं सुप्रिया,ज्योति माला,सुनीति,वंदना,चुनचुन,रिमझिम ने स्वागत गीत और दीपमाला,सुनिधि,सोनाली,रीना ने विदाई गीत गाकर माहौल को भावप्रवण बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!