महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में उमड़ी आस्था
समस्तीपुर // जिला के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न शिवालयों में शनिवार को पारंपरिक तरीके से आस्था व श्रद्धा के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। शिव भक्त मंदिरों में फूल और रंग-बिरंगे लाइट से पूरे मंदिर परिसर को सजाकर भव्य तैयारी करते हुए उत्साहपूर्वक महाशिवरात्रि मनाई। मंदिर परिसर में भक्तों की कड़ी शनिवार की भोर से ही लगी रही। हर-हर महादेव के जयघोष से सभी शिव मंदिर गूंजायमान रहे। बाबा भिक्षुनाथ मंदिर, हर मंदिर व महादेव स्थान मंदिर चकबेदौलिया, शिव मंदिर चकफतेहगंज, बाबा विभूतिनाथ मंदिर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर 'हर हर शंभू' की धूम रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!