भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में रैली को लेकर किए पैदल मार्च
वैशाली भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आहूत लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली को सफल करने के लिए भलुई पंचायत के पचई जगदीश बालेश्वर चौक से कल्याणपुर हाट तक पैदल यात्रा करके जनता से रैली में शामिल होने की अपील किया, इस पैदल मार्च में माले राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य और किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, महताब राय, प्रेम माझी, हृदय पासवान, मोहम्मद खुर्शीद, सुरेश बैठा, राम सिंगार सिंह, मिथिलेशियादेवी, सरस्वती देवी, सहित दर्जनों नेता शामिल हुए, कल्याणपुर हाट पर सभा को संबोधित करते हुए कामरेड ईश्वर प्रसाद यादव एवं सुमन कुमार कहा कि बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार और सामूहिक जनसंघार के अदालत सेसजायाफ्ता ओं को भाजपा सरकार ने यह कहते हुए रिहा कर दिया कि चारों सजायाफ्ता संस्कारी ब्राह्मण है ,इसलिए ऐसा अपराध येनहीं कर सकते, जेल से रिहा होने के बाद माला पहना कर उन सभी का स्वागत किया गया, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार, हत्या, और उसके परिजनों को नजर बंद कर लाश को दफन कर देना की खबर को कवरेज देने गए केरल के पत्रकार को दंगा भड़काने के आरोप में झूठा केस करके जेल में डाल दिया गया, अदालत ने जब उस पत्रकार पर किए गए झूठे केस को खारिज कर दिया, तो ईडी से ₹5000 उनके अकाउंट में भेजने वाला यह पैसा कहां से लाया का आरोप लगाकर फिर से करवा दिया गया, यह देश के संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने की कार्यवाही है, वहीं भाजपा सरकार अभी अदानी ग्रुप द्वाराअरबों का फर्जीवाड़ा करने पर कोई ईडी को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए नहीं भेज रही है, देश के संसाधनों को बेचने वाली, बेरोजगारों की फौज खड़ा करने वाली, महंगाई और भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने वाली यह भाजपा सरकार आज देश के लिए सबसे बड़ी विपदा बन गई है, नेताओं ने लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली को सफल कर भाजपा के खिलाफ देशव्यापी संघर्ष को तेज करने की अपील उपस्थित लोगों से किया,
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!