विभूतिपुर थाना क्षेत्र बसौना के अधेड़ की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से की हत्या
हत्या के बाद शव को बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र मानोपुर चौर में फेंकने की ग्रामीणों ने जताई आशंका
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट // समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भूसवर पंचायत वार्ड 15 बसौना निवासी निवासी स्वर्गीय मुन्नालाल महतो के 50 वर्षीय पुत्र राम सुदीन महतो की अज्ञात अपराधियों बेरहमी से हत्या कर दी । जिसका शव बेगुसराय जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर चौर में मंगलवार को शव मिली। मृतक के शरीर समेत चेहरे पर खून का धब्बा और जख्म बने थे।
घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंची भगवानपुर थाना पुलिस ने शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सौंप दिया । परिजनों ने बताया कि 30 जनवरी की रात्रि में करीब 8:00 खाना खाने के बाद अपने नातिन दस वर्षीय पिंकी कुमारी को साथ लेकर भगवती स्थान अष्टजाम स्थल पर निकले थे कुआं के पास नातिन को यहीं रुकने को बोलकर निकले थे जैसा की नातिन पिंकी कुमारी बताई है । एक घंटे के बाद पत्नी रामपुरी देवी अष्टयाम स्थल पर पहुंची थी । मृतक राम सुधीर महतो की पुत्री छोटी पुत्री श्वेता कुमारी अष्टयाम यज्ञ में कलश स्थापित की हुई थी जो घर से लगभग सात बजे ही घर से अष्टयाम स्थल निकली थी । फिलहाल हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है वही ग्रामीणों में यह चर्चा है कि बेरहमी से किसी ने हत्या कर शव को बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र मानोपुर चौर में फेंका गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!