Breaking News

वार्ड की बैठक कराने को पार्षद अध्यक्ष ने पदाधिकारी को सौंपा आवेदन


वैशाली:
महुआ नगर परिषद क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की बैठक कराने को वार्ड पार्षद अध्यक्ष ने एक आवेदन लिखकर महुआ कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है की पद पर निर्वाचित हुए कई दिन बीत गए हैं। परंतु अब तक मुख्य पार्षद के द्वारा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित नहीं हुई है। इस दौरान नगर परिषद वार्ड संघ की अध्यक्ष नूतन कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में लिखा है कि हम लोग गत वर्ष 20 दिसंबर 2022 को निर्वाचित हुए एवं 13 जनवरी 2023 को अनुमंडल सभागार महुआ में हम लोगों का शपथ ग्रहण कराया गया । लेकिन शपथ ग्रहण किए अब 1 महीना से ज्यादा हो गया है । परंतु अब तक नगर परिषद वार्ड पार्षदों की बैठक नहीं कराई गई है। वहीं उन्होंने आवेदन के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद से जल्द से जल्द आम वार्ड पार्षदों की बैठक कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!