Breaking News

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदवा में शहीद मोहम्मद अहमद अली अंसारी के जयंती समारोह का हुआ आयोजन


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)इस मौके पर छठी वी वाहनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कोठया  जलालपुर छपरा( बिहार) के जवानों ने उपस्थित होकर के उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन प्रकाश डाला। इसके कमांडेंट एलटी स्वाग ने बताया कि 32 बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे। जो कि जम्मू कश्मीर चुनाव करा करके अपने कैंप में वापस जा रहे थे कि अनियंत्रित गाड़ी से गिर करके उनकी मौत हो गई ।इनके बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नोखा प्रखंड के कदवा गांव में 3 फरवरी 1988 को उनका जन्म हुआ था। जो कि 11 जुलाई 2007 को 32 वी बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल  कानपुर में भर्ती हुए थे।  जोकि 24 दिसंबर 2018 को मोहम्मद अहमद अली अंसारी शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में शहीद की पत्नी सलेहा खातून ने कहा कि मेरे पति की शहादत पर गर्व है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चुनाव में फिदायनी हमला को देखते हुए भी वहां से भागे नही  बल्कि चुनाव में दुश्मनों के मुकाबला करके वापस आ रहे थे।

मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, पंचायत समिति समिति सदस्य प्रतिनिधि टुनटुन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता नुरुल हुदा, अमरेंद्र कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार, तनवीर आलम , आईटीबीपी के एसआई बनारस शर्मा, हवलदार सुभाष यादव, राजकुमार, संजीत कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मुखीया प्रतिनिधि ने शहीद की याद में पंचायत में कबीर अंत्येष्टि की कुल 6 लाभुकों के पीछे का वितरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!