कार बाइक की टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल
वैशाली: महुआ। कार की ठोकर से बाइक सवार गंभीर। महुआ हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास हुई घटना। बाइक में पेट्रोल लेने के बाद सवार जैसे ही सड़क पर चढ़ा की महुआ से हाजीपुर की तरफ जा रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक और कार क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल बाइक सवार को लोगों ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार महुआ शिवम कुमार अरविंद का पुत्र बताया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। उधर घायल का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!