Breaking News

झोलाछाप चिकित्सकों को श्राप से मिलेगी अब मुक्ति


दावथ (रोहतास) अ
ब ग्रामीण चिकित्सकों को झोलाछाप के श्राप से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए स्थानीय सीएचसी में शनिवार को एनआईओसी का ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिस प्रशिक्षक सह चिकित्सा पदाधिकारी डा राणा प्रताप ने शुरू किया। प्रशिक्षण के पहले दिन ग्रामीण चिकित्सकों को मानव शरीर संरचना के बारे में जानकारी दी  गई। चिकित्सा पदाधिकारी डा राणा प्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किए गए प्रत्र के अनुसार सभी 47 लोगों को प्रशिक्षण भाग लेने हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पहले दिन शारीरिक संरचना के साथ उनके अधिकार क्षेत्र के बारे में भी बताया गया। मौके पर प्रशिक्षण लेने वाले में रवि राज, राजू पाठक,सुनील कुमार, प्रिय रंजन कुमार, रोहित कुमार,धीरज कुमार सिंह,पवन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजू नैन तिवारी,राजेश गुप्ता,दया शंकर भारती , कविता कुमारी,संगीता कुमारी,शिल्पी कुमारी,प्रियंका कुमारी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!