शांतिपूर्ण माहौल में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में छात्र - छात्राओं द्वारा परिक्षा दी जा रही है। जानकारी देते चलें कि शुक्रवार के दिन इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लगनी प्रारंभ हुई। जहां की परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा रही है। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की जांच कर ही परिक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ महुआ अनुमंडल मुख्यालय बाजार में चल रही परिक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों पालियों में कुल 55 विधार्थी के अनुपस्थित रहने की सूचना मिली । जानकारी देते चलें कि इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी के द्वारा विभिन्न परिक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!