विश्व कैंसर दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा वृक्षारोपण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्व कैंसर दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा बिहार के जमुई जिला स्थित नगर परिषद अन्तर्गत बोधवन तालाब के निकट औषधीय वृक्ष अर्जुन एवं देव वृक्ष बरगद तथा फूल के पौधे लगाए गए । पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी दीपक कुमार ने किया । पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शान्डिल्य ने कहा कि कैंसर आधुनिक विज्ञान के चकाचौंध में जानलेवा बीमारी हो गया है । संसार के मानव जब जब प्रकृति से दूर हुआ है , तब-तब असाध्य रोग से पीड़ित हुआ है । विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार भारत देश में प्रति वर्ष 11 लाख नये रोगी कैंसर के हो रहे हैं । 1933 में जेनेवा स्विटजरलैंड में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा यूनियन फार इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल UICC की स्थापना हुई । इसके द्वारा 2008 में चार फरवरी को पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया । इसका उद्देश्य केवल विश्व के मानव को जागरूक करना है । कैंसर रोकथाम , पहचान एवं उपचार हेतु विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है । कैंसर से मृत्यु दर कम करना ही महत्वपूर्ण कार्य है। शान्डिल्य ने बताया कि भारत ही नहीं विश्व में पर्यावरण संकट है । वायु प्रदूषण से ही कैंसर अधिक होता है । इससे बचाव हेतु औषधीय वृक्ष अर्जुन , नीम एवं देव वृक्ष पीपल , बरगद , गूलर , पाकड तथा फूल और फल के पेड़ घर के आसपास अधिक लगायें । पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन सुरक्षित होगा । पर्यावरण भारती के वृक्षारोपण कार्यक्रम में दीपक कुमार , डॉक्टर बहादुर बरनवाल , डॉक्टर अमर मोदी , प्रेम कुमार सिंह , आकाश कुमार , तुफेल अंसारी तथा आर्यन कुमार इत्यादि ने भाग लिए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!