Breaking News

पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय मंडल ने सांसद चिराग को छैत्रिय समस्याओं से कराया अवगत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव संजय कुमार मंडल ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान को चकाई विधानसभा क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया । सांसद श्री पासवान चरका पत्थर गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आए थे । इसी दौरान सांसद श्री पासवान को जन समस्याओं से अवगत कराते हुए चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल ने कहा कि चकाई को अनुमंडल बनाने की मांग चकाई विधानसभा क्षेत्र वासियों के द्वारा लगातार किया जा रहा है । साथ ही वर्षों पूर्व से बंद पड़े बरनार जलाशय परियोजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा सोनो प्रखंड छेत्र के बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम के समीप पार्क निर्माण कराने पर ध्यान आकृष्ट कराया गया । श्री मंडल ने झाझा से बटिया के रास्ते चकाई तक रैलवे लाइन बिछाने की कार्य पर जोर दिया । इसके अलावा श्री मंडल के द्वारा जन समस्याओं से जुड़ी एवं विभिन्न प्रकार के क्ई विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी सांसद महोदय को दिया गया है । इन सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद सांसद महोदय ने अपना ध्यान आकृष्ट करते हुए अविलंब इन सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिए । श्री पासवान ने कहा कि झाझा से चकाई तक रैलवे लाइन बिछाने की तैयारी को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है , लिहाजा जल्द ही रैलवे लाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा । सांसद महोदय ने आगे कहा कि चकाई को अनुमंडल बनाने की मांग हमें पुर्व में दी गई है , जिसे अविलंब पुरा किया जायेगा । बरनार जलाशय परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए श्री पासवान ने कहा कि बरनार जलाशय परियोजनाओं को चालु कराने के लिए आ रही भुमि समस्या को दूर कर दिया गया है लिहाजा बरनार बांध निर्माण कार्य की मंजूरी जल्द ही मिलने वाली है । उन्होंने कहा कि मंजुरी मिलते ही बरनार का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा ।

1 टिप्पणी:

Type you comments here!